ख़ुदपसन्दी
न कोई बात है अगर
तो हँस रहा हूँ क्यूँ मगर?
है तंग ही सही डहर
मचल रहा डगर-डगर
सुबह जो देर से जगा
तो हो चुकी है दोपहर
है तंग भींड से शहर
सभी की आँख जोहती
सुनहली, चाँदनी मुहर
मुझे, न कुछ भी चाहिए
आराम से मैं इस पहर ।1।
जगा जो देर से जरा
न इल्म है, न मन हरा
है जोश है, जुनून है
भविष्य मुठ्ठियों भरा
सँजो रहा विवेक से
है आत्ममान भी भरा
है आश एक छुपी हुयी
वो डर तो ज्यों डरा-मरा ।2।
Comments
Post a Comment
' प्रतिक्रिया देने के लिए आपका कोटि-कोटि धन्यवाद ' - 'स्वव्यस्त'