किस राग से, दिल रो रहा ?

दुःख  किसी का 
रो रहा कोई 
दर्द खुद को
हो रहा 
किससे कहें ? 
कैसे कहें ?
किस राग से, 
दिल, रो रहा ?
कितने दीवाने, जागते 
सारा जहाँ, जब सो रहा
है, क्या वजह 
इन आंसुओं की ?
सब्र क्यों कोई, खो रहा ? ।1।

किसकी आँखें, रो रहीं ?
कब किसका, आंसू सूखता ? 
जागता, किसका खुदा ?
भगवान किसका, सो रहा ? ।2।

किससे कहें ? 
कैसे कहें ?
किस राग से, 
दिल, रो रहा ?

-0_0- हिमांशु राय 'स्वव्यस्त' -0_0-

Comments

Popular posts from this blog