Posts

Showing posts from April, 2016
आ मानस तुझे एक, हक़ीकत सुनाऊँ आ मानस तुझे एक, हक़ीकत सुनाऊँ  अपने भय से जने, गरल के प्याले पिलाऊँ  दिल के चाहने से मिलता, न चाह रोक पाता  अपनी आदत से मज़बूर, पीर में मुस्काता तेरा दर्द देख तुझको, सहारा दिखाऊँ आ मानस तुझे एक, हक़ीकत सुनाऊँ ख़ुदा से भी ज़्यादा, मैं ख़ुद से डरा हूँ ये सच ये हक़ीकत है, घबरा रहा हूँ क्योंकि ज़िंदगी कुटिल, जाने कब काट खाए मैं ख़ुद को भूल जाऊँ, एक भूल बस हो जाए न मुझमें बुराई, तनिक भी मग़र जाने कब जाने कैसे, कोई नीचता दिखाऊँ    आ मानस तुझे, ये हक़ीकत सुनाऊँ     -0_0-  हिमांशु राय ' स्वव्यस्त' -0_0-
Some people think like they have freedom to kiss their girlfriend wherever they want and they can do what pleases their girlfriend or boyfriend no matter where they are and who is watching.... who cares for 'who's watching'?( ignorance ) I'm kissing my GF, if she don't have any problem, i don't care about what others think? yeah, well said. Don't care for others, but Who'll answer him? Who'll answer that child, watching all this? I mean he's unaware of things, at-least less than you. But feelings, he/she also have, as they're also human beings. They'll blame the environment one day, in which they grew up and this is how things get more and more worse as time passes. Thoughts will fell-down more and more and then, one day an old man will say in a tired voice "What times have come? our days were not that bad !" ... So, I'm just saying ..don't exclaim... it's not because of me or you or someone specific.It is w
दीवानगी, रोती रही चाह में उनके, किनारे छोड़-कर सब, चल पड़े सम्भले जब कदम, नयन मुकाम देख, रो पड़े ये बेवजह, किस चाह में हम, खुद की साख खो-खड़े? रो-रो के अश्क , इश्क़ में ये आंखें, सूजती रहीं ख्वाब, लापता हुए दीवानगी, रोती रही दर्द की, कहानियाँ बहुत सुनी थीं, प्यार में थे न सच से, बेख़बर अज्ञान बनकर, बढ़ गये दुर्भाग्य था गज़ल, मिली ना हाँथ लग गयी, शायरी चोट पर, मरहम लगाती रो रही, कह बाँवरी ये, चाह में किसके किनारे, छोड़कर सब चल दिए, तुम आशिक़ी की बाढ़ में, क्यूँ होश खोये, बह गये तुम? -0_0-  हिमांशु राय ' स्वव्यस्त' -0_0-
मैं छायादित अन्तस्तर मेरा  कारण ये नश्वर काया  जैसे, पूर्ण - प्रकाश-विमुख दीपक  कारण सर्वस  निज  की काया  मैं तो स्वेत, प्रकाश मात्र बस  अँधियारा ये तन लाया  मैं सुत अजर-अमर, आजन्मा  नश्वर जीवन, छल,माया -0_0-  हिमांशु राय ' स्वव्यस्त' -0_0-