फिर एक पेड़ को कटते देखा
फिर एक पेड़ को कटते देखा
लौह खम्भ को गड़ते देखा
नूतनता से चिर के पञ्जर
लड़ते-लड़ते गिरते देखा
फिर एक पेड़ को कटते देखा
बचपन जिनकी ऊँगली पकडे
गिरते-गिरते चलना सीखा
सनम-कमाई के फेरों में
बाप-पूत में बँटते देखा
फिर एक पेड़ को कटते देखा
रेल के ऊपर से बस दौड़ी
पुल के नीचे छुक-छुक रेल
घोड़े-टट्टु गए तबेले
मोटर ऊँट को चढ़ते देखा
फिर एक पेड़ को कटते देखा
Comments
Post a Comment
' प्रतिक्रिया देने के लिए आपका कोटि-कोटि धन्यवाद ' - 'स्वव्यस्त'