Posts

Showing posts from October, 2016
'स्कीम' हाल हुआ ऐसा भारत  सब डटे आग़ में मूत रहे  और नए-नए 'स्कीम' चलाकर  जन-नायक जन लूट रहे   ।१। अरे ! गुन गाए जिन नेता के हम  हमें अकेला छोड़ गए  और परिवर्तन में सत्ता के हम  हवलदार से चोर भये  ।२। दौड़े थे दस मील नगद  खाये थे कौवे, चील, उड़द  सब खाया-गाया व्यर्थ गया  वो हमारी नइया लील गए ।३। ये करें घोटाले 2G के  और 3G में स्कैम बड़े  सब लूट रहे नित-नित उठ-उठ  हम दिन भर  बस स्पैम पढ़ें  ।४। ' स्वव्यस्त '